मऊआइमा में दबंगों के हौसले बुलंद देर शाम युवक को मारी गोली अस्पताल में कराया गया भर्ती

{रवि चंद्रा} मऊआइमा दबंगों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती प्रयागराज मऊआइमा देर शाम दबंगों ने युवक को मारी गोली सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती-डॉक्टरों ने एसआरएन के लिए किया रेफर युवक मऊआइमा के दुबहौ ग्राम सभा का रहने वाला है मऊआइमा टोल प्लाजा के पास रात्रि लगभग 9:00 बजे दबंगों ने गोली मार दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी घायल युवक का नाम रुखसार बताया जा रहा है! घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सोरांव सुधीर कुमार प्रयागराज के मऊआइमा में दबंगों के हौसले बुलंद देर शाम टोल प्लाजा के पास युवक को मारी गोली आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद एसआरएन के लिए किया रेफर. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है! युवक का नाम रुखसार बताया जा रहा है ! घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सोरांव सुधीर कुमार थाना प्रभारी मऊआइमा सुरेश सिंह. थाना प्रभारी मऊआइमा सुरेश सिंह ने बात करते हुए बताया गोली चलने की सूचना मिली तत्काल घायल युवक को सीएचसी मऊआइमा में भर्ती कराया गया जहां प्रथम उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसआरएन के लिए युवक रेफर कर दिया युवक से पूछताछ की जा रही है! परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी किसी भी आरोपी को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads