डीएम कार्यालय पर भट्टा मालिक ने क्यों किया हंगामा? सुरक्षाकर्मियों ने दिखाया बाहर का रास्ता| देखें पूरी खबर

प्रतापगढ़। {महफूज हसन} अपनी ही सरकार की किरकिरी करने में जुटे भाजपाई, भाजपा नेत्री संगीता गुप्ता के पति संतोष गुप्ता ने किया डीएम कैम्प कार्यालय में हंगामा। हंगामे के चलते संतोष को सुरक्षा कर्मियों ने टांग कर किया गेट से बाहर, संतोष ने लगाया प्रशासन पर अवैध भट्ठों से 10 करोड़ की वसूली का आरोप। भाजपा नेत्री का पति संचालित करता है भट्ठा, भट्ठे को पल्यूशन बोर्ड ने करा दिया था बन्द। बन्द भट्ठे को पुनः संचालित करवाने को भाजपा नेत्री पति के साथ डीएम कैम्प पहुची थी, डीएम ने पल्यूशन बोर्ड से एनओसी लेकर भट्ठा संचालित करने की कही बात तो संतोष ने शुरू कर दिया हंगामा। सुरक्षा कर्मियों ने हंगामा कर रहे संतोष को कड़ी मसक्कत के बाद टांग कर किया गेट से बाहर।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads