प्रयागराज अंतर्राज्यीय जैकी गैंग का पर्दाफाश.पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार- लूट का माल अवैध असलहा-कारतूस बरामद
प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अंतर्राज्यीय कुख्यात लुटेरा / चोर गिरोह का भाण्डाफोड़।
शातिर और कुख्यात गैंग के 05 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा। असलाह कारतूस भी बरामद
प्रयागराज पुलिस की बड़ी कामयाबी
गैंग का नाम कुख्यात {जैकी गैंग} बताया जा रहा है… गैंग यूपी से लेकर मध्यप्रदेश के राजगढ़ तक सक्रिय था! बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा है! बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कई बड़े खुलासे हो सकते हैं!
कुछ बदमाश प्रयागराज के रहने वाले पाए गए। इनका एक संगठित गिरोह है, जो ताबड़तोड़ घटनाएँ करता है
कान्हा श्याम होटल में विगत 12 मई को घटित सनसनीख़ेज़ घटना से संबंधित क़ीमती ज़ेवर, ऐप्पल कम्पनी का आई फ़ोन और हज़ारों की नक़दी बरामद
घटना में बदमाशों द्वारा प्रयुक्त आल्टो कार और कई मोबाइल फ़ोन भी हुए बरामद
बदमाशों द्वारा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कई इलाक़ों में घटना करना बताया गया है
जहाँ घटना करते हैं, वहीं किराए का रूम लेकर रहते हैं
कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ACS HOME द्वारा ₹100000 का नगद आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा ₹50000 का नगद वहीं एसएसपी प्रयागराज द्वारा ₹25000 नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया!
जनपद के आला अधिकारियों द्वारा आज दोपहर प्रेस वार्ता कर पूरी घटना का पूर्ण रूप से खुलासा किया जाएगा!
प्रयागराज अंतर्राज्यीय जैकी गैंग का पर्दाफाश.पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार-लूट का माल अवैध असलहा-कारतूस बरामद
byUP 9 NEWS
-
0
