मऊआइमा थाने पर तैनात दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप एसएसपी से शिकायत

{रवि चंद्रा}
 मऊआइमा थाने पर तैनात दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप. एसएसपी से शिकायत

प्रयागराज के मऊआइमा थाने पर तैनात दरोगा राम भवन वर्मा पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है!

बताते चलें लोकापुर बिसानी निवासी राजेश पटेल ने जिले के आला अधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग है! राजेश पटेल के मुताबिक कूटनीतिक तरीके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चंद्रकली पति जय सिंह ने उसकी जमीन का बैनामा करा लिया और पीड़ित को पूरे पैसे का भुगतान भी नहीं किया? महीने भर अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटने के बाद में चंद्रकली पति जय सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया! मुकदमे की विवेचना हलका इंचार्ज राम भवन वर्मा कर रहे थे जो लगातार रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹50000 की डिमांड कर रहे थे! ₹20000 का भुगतान भी दरोगा जी को किया गया! पैसे लेनदेन के सबूत भी मौजूद है! लेकिन दरोगा जी ने विपक्षी से मिलकर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दि राजेश पटेल ने कार्रवाई की मांग करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार जमीन का बैनामा कराने वाले चंद्र कली पति जय सिंह और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और जिले के आला अधिकारियों से शिकायत करते हुए मऊआइमा थाने पर रह चुके दरोगा राम भवन वर्मा पर भी कार्रवाई की मांग की है! आपको बताते चले मऊआइमा थाने पर तैनात एसआई राम भवन वर्मा पर कामकाज में लापरवाही बरतने पर एसएसपी द्वारा कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है राम भवन वर्मा पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा है अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि शिकायतकर्ता के आरोपों में कितनी सच्चाई है और अगर जांच में राम भवन वर्मा दोषी पाए जाते हैं तो जिले के आला अधिकारियों क्या कार्रवाई करते हैं|




Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads