कटिया मारो की खैर नहीं. बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी - प्रमोद सरोज
प्रयागराज के मऊआइमा कस्बा क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान एसडीओ सोरांव विकास ओझा के पर्यवेक्षण व जेई मऊआइमा प्रमोद सरोज के नेतृत्व में चलाया गया!
लूटमार चौराहा, सदर बाजार स्टेशन रोड पर एसडीओ विकास ओझा जेई मऊआइमा प्रमोद सरोज के नेतृत्व में कटिया मार कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया! 8 घरों में 40 किलोवाट तक का ओवरलोड पाया गया!
UP9 NEWS से बात करते हुए जेई मऊआइमा प्रमोद सरोज ने बताया कि कटिया मार कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा | सदर बाजार,स्टेशन रोड, लूटमार चौराहा पर विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग की गई 8 घरों में 40 किलोवाट तक का ओवरलोड पाया गया है! जिनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है |
कटिया मारो की खैर नहीं. बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी - प्रमोद सरोज
byUP 9 NEWS
-
0
