थरवई हत्याकांड का (मोस्ट वाण्टेड) ₹50 हजार का ईनमिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

थरवई हत्याकांड का (मोस्ट वाण्टेड) ₹50 हजार का ईनमिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती 

कुख्यात एवं दुर्दांत बदमाश का नाम चिंटू खरबार पुत्र जीतलाल खरबार, बताया जा रहा है! जो


बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है!

विगत 22/23 अप्रैल की रात थाना थरवई क्षेत्र के खेवराज पुर में घटित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के मामले में मोस्ट वाण्टेड चल रहा था। 50 हज़ार का ईनाम रखा गया था! थरवई थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है! बदमाश का सगा भाई और कुख्यात बदमाश नबला खरबार विगत 4 मई को मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ़्तार किया गया था! प्रयागराज पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए थरवई में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में मोस्ट वाण्टेड बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है! बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया था जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads