*बेखौफ़ अपराधी,बेलगाम पुलिस कर्मी*
प्रयागराज ( मुदस्सिर खान ):खाकी को जाने कैसे खामाख्याली है कि सब कुछ ठीक है अपराधी काबू में हैं |जबकि सच इससे अलग है |बेलगाम बदमाश मनमानी कर रहे हैं |शहर से लेकर गांव तक यही आलम है |प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र स्थित खेवराजपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से वार कर की हत्या, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल होने की सूचना। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी।
गंगापार क्षेत्र इलाके में बीते कुछ दिन पूर्व एक ही दिन में सात हत्याओं की घटना घटित हो चुकी है। वहीं एक बार फिर गंगापार क्षेत्र इलाके में चार लोगों की हत्या की घटना होने से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।मृतको मे मनीषा पुत्री राजकुमार उम्र 25 वर्ष|राजकुमार यादव पुत्र राम अवतार उम्र 55 वर्ष|सविता पत्नी सुनील उम्र 30 वर्ष|साक्षी पुत्री सुनील उम्र 2 वर्ष
कुसुम पत्नी राजकुमार उम्र 50 वर्ष|वही इस घटना के चश्मीदीद ग्रामीण भी बने इस कांड ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए| संगम नगरी में खाकी का खौफ ना के बराबर होने लगा है |वजह भी है प्रदेश की मौजूदा सरकार में थानेदारी और मनचाही तैनाती पाने वाले इंस्पेक्टर, दरोगा और सीओ मौजूद है |जिन छूट भाइयों नेताओं,दलालों की सेटिंग खाकी वालों से पिछली सरकार मे थी वहीं इस मौजूदा सरकार में भी है |नतीजा जब पुलिस मकान कब्जा जमीन के विवाद और अपने फायदे वाले कामों में लगी है |पुरानी घटनाओं के खुलासे हुए नहीं नई वारदातों पर गौर नहीं हुआ|जो मकान जमीन और घरेलू विवाद चल रहे हैं और पनपने लगे है |अब इसका असर यह हो रहा कि खाकी का इक़बाल खत्म होने लगा है |आला अफसरों ने अथक प्रयास किया लेकिन अधीनस्थों की मनमानी से सब फेल हो गया |पुलिस का डर अपराधियों में कम होता गया लूट हत्या डकैती की घटनाओं के साथ दबंगई के कई मामले नजीर बन रहे है |
.............*मुख्य बिन्दु*..........
*प्रयागराज में इससे पहले भी पिछले कुछ सालों में 6 परिवारों के 25 लोगों की हत्याए हो चुकी है|*
------------------------------------
*16 अप्रैल 2022*: नवाबगंज के खागलपुर में 5 की हत्या
प्रयागराज में 16 अप्रैल की सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर में मिले थे। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की थी। यहां पत्नी और 3 बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। वहीं, पति का शव आंगन के जाल से फांसी पर लटका मिला। मृतकों की शिनाख्त पति राहुल तिवारी (42), पत्नी प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई थी|
------------------------------------
*25 अक्टूबर 2021* : *गोहरी में परिवार के 4 लोगों की हत्या*
गोहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या और युवती के साथ दुष्कर्म की बात भी सामने आई थी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। इस मामले में पुलिस ने गोहरी गांव के पास के ही पवन सरोज सहित 3 लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सबूतों के अभाव में पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा। एस एस पी अजय कुमार ने कहा था कि जल्द ही आरोपी पकड़ में होंगे। अभी तक पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है।
-----------------------------
*05 जनवरी 2020*:*सोरांव के यूसुफपुर में 5 की हत्या
सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव निवासी विजय शंकर तिवारी, उसकी पत्नी सोनी और सोन, मासूम बच्चे कान्हा, कुंज की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले वाले बिहार के एक गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है|
---------------------------------
*02 जुलाई 2020* : होलागढ़ के शुकुलपुर मजरा में 4 की हत्या
होलागढ़ थाना क्षेत्र के बरई हरख गांव के शुकुलपुर मजरा निवासी विमलेश पांडेय, उनके बेटे प्रिंस, बेटी श्रेया और शीबू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। कातिलों ने विमलेश की पत्नी ऊषा पर हमला किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इस मामले में पुलिस ने छेमार गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया था
-----------------------------
*07 सितंबर 2018*: सोरांव के बिगहियां में 4 की हत्या
सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव में सरकारी कर्मचारी कमलेश देवी, उसकी बेटी, दामाद प्रताप नरायण सहित उसके नाती विराट की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक महीने बाद पट्टीदार और रिश्तेदार को हत्या में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। खुलासे को लेकर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठे थे।
------------------------------------
*19 मार्च 2018*: नवाबगंज के शहावपुर में 3 की हत्या
नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहावपुर उ
प्रयागराज में सामूहिक हत्याओं के पीछे किसका हाथ.पुलिसिया कार्रवाई पर अब क्यों उठ रहे हैं सवाल?
byUP 9 NEWS
-
0
