खुदा की इबादत मे पांच साल के बच्चे ने पहली बार रखा रोजा, करी कुरान की तिलावत
कौशाम्बी :मुल्क से मोहब्बत का जज्बा हर किसी के दिलों में है। लेकिन एक मासूम बच्चे के दिलों मे अपने मुल्क के लिए मोहब्बत को देख कर हर कोई तारीफ कर रहा है। रमजान के पाक महीने का रोजा बड़ों के साथ-साथ छोटे छोटे बच्चों भी रख रहे है। कई बच्चों की जिंदगी का यह पहला रोजा हैं। तपती धूप और गर्मी से बेपरवाह बच्चों ने अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर पूरी दुनिया के सलामती के लिए दुआ भी मांग रहे है ।अप्रैल के महीने मे भीषण गर्मी ने रोजेदारों का इम्तिहान ले रही है । जिन बच्चों ने पहली बार रोजा रखा उनके परिवार वालों ने उनकी हौसलाअफजाई की। इन्ही में से मंझनपुर के निवासी कौशाम्बी के मुहम्मद अहद उर्फ़ आहिल ने भी रोजा रख कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी।छोटे बच्चे की जिंदगी का यह पहला रोजा रहा ।सभी ने घर पर ही नमाज और कुरान की तिलावत की। रमजान के मुबारक़ महीने में जहां छोटे-बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। ऐसे में जब छोटे बच्चे भी जब उन्हें देखते हैं तो उनसे सबक लेते हैं।मुहम्मद अहद उर्फ़ आहिल ने बताया कि कोरोना बीमारी फिर से ना आये, क्योंकि कोरोना के वजह से हमारी पढ़ाई खराब हो गई है, साथ ही अल्लाह से दुआ की हम सभी लोग अल्लाह की पनाह मे रहे |
खुदा की इबादत में 5 साल के बच्चे ने पहली बार रखा रोजा
byUP 9 NEWS
-
0
