प्रयागराज एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रयागराज, थाना नवाबगंज (एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला) खागल पुर गाँव में किराए के मकान में रहने वाले मृतक राहुल तिवारी का शव उसी मकान के आँगन में साड़ी के फन्दे से लटका हुआ पाया गया था। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल के आसपास आम चर्चा थी कि मृतक राहुल तिवारी ने पहले अपनी पत्नी एवं 03 बेटियों की धारदार हथियार से वार करके हत्या की तदुपरांत स्वयं भी मौत को गले लगा लिया। वर्तमान में, मृतक राहुल तिवारी की डेड बॉडी की डॉक्टरों के पैनल द्वारा की हुई पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट आ गई है। मृत्यु का कारण “ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM HANGING”, साथ ही, शरीर पर लिगेचर मार्क के सिवाय अन्य कोई चोट नहीं पाई गई। यही नहीं, हायड अस्थि (HYOID BONE) ‘जस की तस’ यानि INTACT पाई गई है। इस प्रकार, घटनास्थल की परिस्थितियों, दो पन्नों के हस्त लेख (सुसाइड नोट) एवं पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक राहुल तिवारी द्वारा साड़ी के फंदे का इस्तेमाल करके आत्म हत्या की गई है, इसकी पुष्टि होती है। यह भी अवगत कराना है कि प्रकरण में मृतक राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर तत्काल ही 4 संदिग्धों के ख़िलाफ़ दफ़ा 302, 34 IPC के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 10 घण्टे के भीतर सभी 04 नामज़द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! सुसाइड नोट के आधार पर प्रकाश में आए अन्य 7 अभियुक्तों को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर हत्या के आरोपों में जेल भेज दिया है आज जेल भेजे गए 07 आरोपियों के नामः- 1-सुनील त्रिपाठी (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गाँव के) 2-अवधकिशोर दूबे (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गाँव के) 3-नमोनारायण दुबे(मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गाँव के) 4-संतोष त्रिपाठी(मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गाँव के) 5-शिवम (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गाँव के) 6-ज्योति देवी (मृतक राहुल की सलहज) 7-मंजू देवी (मृतक राहुल की सलहज)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads