संगम नगरी मे अखिलेश ने भरी हुंकार,तरकश से निकाले वादो के तीर

मुदस्सिर खान प्रयागराज-संगम नगरी मे अखिलेश ने भरी हुंकार,तरकश से निकाले वादो के तीर

प्रयागराज :सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज के शहर दक्षिणी उत्तरी व पश्चिमी विधान सभा के प्रत्याशीयों रईस चन्द्र शुक्ला सन्दीप यादव व डॉ ऋचा सिंह के समर्थन मे शहर की तीनो विधान सभा के मतदाताओं को साधने के प्रयास के साथ योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। के०पी०ग्राऊण्ड पर बने हैलिपैड पर अपने उड़नखटोले से उतरने के बाद सीधे कार पर सवार होकर रामबाग़ के सेवा समिति विद्या मंदिर मे शहर दक्षिणी के प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला को जिताने की अपील के साथ कोरोना काल मे ऑक्सीजन न मिलने पर योगी सरकार को घेरते हुए गंगा नदी के किनारे शवों की चादर और कफन उड़ाने वाली योगी सरकार को घेरा।कहा योगी सरकार दवा और आक्सीजन तो दे न सकी लेकिन लाशों से कफन उतारने का कार्य इस सरकार मे खुब चर्चित रहा।सेवा समिति विद्या मंदिर की सभा के उपरान्त रथ पर सवार होकर मेडीकल चौराहे से सीधे हनुमान मन्दिर चौराहे के आगे पी डी टण्डन पार्क के बाहर शहर उत्तरी के प्रत्याशी सन्दीप यादव के समर्थन मे युवाओं के जोश को भाँपते हुए कहा रोज़ी और नौकरी मांगने पर युवाओं को योगी सरकार मे बहोत लाठियाँ खानी पड़ीं अब युवा उस लाठी और जिस्म पर लगे घाव के बदले योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आए हैं तो दस मार्च को शहर उत्तरी मे इतिहास बनने जा रहा है।शहर उत्तरी युवा सन्दीप को भारी वोटों से जिता कर विधान सभा भेजने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ें।अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र मे किए गए वायदों को एक एक कर गिनाया।कहा अब योगी का बुल्डोजर दस मार्च के बाद कबाड़खाने मे नज़र आएगा।जनता ने मन बना लिया है।इस बार का चुनाव जनता और भाजपा के बीच हो रहा है।दस मार्च को बाबा बुल्डोजर की भाँप निकल जायगी।अखिलेश यादव यहाँ से रथ पर ही सम्बोधन कर सुभाष चौराहा ,पत्थर गिरजाघर से नगर निगम से नवाब युसूफ रोड से पानी टंकी तीराहे से पुराना पुल से शहर पश्चिमी की प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह के समर्थन मे लीडर प्रेस ग्राऊण्ड पर आयोजित सभा स्थल पहुचे यहाँ पहले से हज़ारों की संख्या मे सपा कार्यकर्ता व आम जन मानस पलकों को बिछाए अपने नेता को सुनने को उपस्थित था।भीड़ से गदगद अखिलेश यादव ने रथ से हाँथ हिला कर सभी का अभीवादन किया।और रथ पर से ही सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ ऋचा सिंह को जिताने की अपील की।रथ पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन और तीनो विधान सभा के प्रत्याशी सवार थे।अखिलेश यादव सभा समाप्त कर चार पहिया वाहन से सीधे ऐयरपोर्ट रवाना हो गए।जनसभा एवं रोडशो मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि दिनेश यादव ,विजय वैश्य ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,इसरार अन्जुम ,ओ पी यादव ,मो०गौस ,अभिमन्यु पटेल ,मो०शारिक़ ,मो०अज़हर ,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ,पूर्व मंत्री लल्लन राय ,निधि यादव ,वज़ीर खान ,शुऐब खान ,महबूब उसमानी ,संगीता माल्वीया ,शाहिद प्रधान ,सै०मो०अस्करी ,मयंक यादव जॉन्टी ,पियुश पटेल ,मंजू यादव ,सुशमा यादव ,पीयूश श्रीवास्तव ,ज़ामिन हसन ,अब्दुल्ला तेहामी ,मो०हामिद अली ,आकिब जावेद, शर्मा ,सौरभ यादव रामा ,पिन्टू यादव ,वीरु पासी ,मो०जमाल अफज़ल ,मुशीर अहमद ,अली ,अभिशेक रंजन ,शिवा त्रिपाठी समेत हज़ारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads