भाजपा सपा ने प्रदेश की जनता को सिर्फ छलने का काम किया है आनंद पासी
यूपी की जनता ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेक बीएसपी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। बहन जी पांचवी बार बनेगी यूपी की मुख्यमंत्री
प्रयागराज मऊआइमा कस्बा में सोरांव विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी आनंद पासी ने जनसंपर्क कर लोगों से वोट करने की अपील की
मऊआइमा नगर पंचायत के अलग-अलग क्षेत्रों से जनता का समर्थन मिलते देख आनंद पासी गदगद हो उठे, आनंद पासी ने बात करते हुए कहा है- कोई गर्मी निकालने की बात कर रहा है तो कोई गर्मी भाप में उड़ाने की बात कर रहा है,बीजेपी और सपा पार्टी एक ही जैसी है जो चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे करते हैं और सत्ता में आने के बाद जनता सारे वादे भूल जनता को छलने का काम करते है। ऐसे भ्रष्ट पार्टी के नेताओं से रहे सावधान प्रदेश की जनता ने इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है और बीएसपी की सरकार बनाने का मन बना लिया है बहनजी पांचवी बार यूपी की मुख्यमंत्री बनने जा रही है।