हाजी अब्दुल कयूम मेमोरियल कालेज की छात्रा हेरा अनम को उर्दू में प्रथम स्थान पाने पर सम्मानित किया गया


प्रो राजेंद्र सिंह {रज्जू भैया} विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उर्दू की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली मऊआइमा की छात्रा हेरा अनम को विश्वविद्यालय के परंपरागत सम्मान पत्र स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा मऊआइमा हाजी अब्दुल कयूम मेमोरियल डिग्री कॉलेज की छात्रा हैरा अनम को उर्दू में m.a. की परीक्षा में प्रथम अंक आने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
हाजी अब्दुल कयूम मेमोरियल डिग्री कॉलेज की छात्रा को स्वर्ण पदक से सम्मानित होने की सूचना पहुंचते ही छात्रा के घर पर बधाई देने के लिए लोग पहुंचने लगे
आपको बता दें छात्रा मऊआइमा कस्बे के गंजिया बाजार की रहने वाली है छात्रा के घर पर बधाई देने के लिए सर्वप्रथम मऊआइमा के पूर्व चेयरमैन हाजी अब्दुल मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शोएब अंसारी पहुंचे और छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
