बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिल रहा मौका सुधीर मौर्य

बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिल रहा मौका सुधीर मौर्य

मऊआइमा सकरामऊ ए जी सी एस क्रिकेट टूर्नामेंट कप का सेमीफाइनल मैच सरताज
इलेवन रवि इलेवन के बीच खेला गया
कड़े मुकाबले के बीच सरताज इलेवन की जीत हुई मुख्य अतिथि के तौर पर मऊआइमा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्य रहे मौजूद सरताज इलेवन टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई


आपको बता दें सुधीर मौर्य ने कहां है बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों को बढ़ावा मिल रहा है खेलने के नए नए अवसर मिल रहे हैं. चाहे वह क्रिकेट हो या फिर दूसरे खेल अब गांव का भी खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से जिले लेबल स्टेट लेबल और देश के लिए भी खेल सकता है अपनी प्रतिभा को साबित कर सकता है

टूर्नामेंट के प्रबंधक कृष्णा पटेल एवम सकरामऊ के प्रधान सुरेश एवम कमींटेटर- कमलेश क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवबाबू,महेश माली,ऋषि प्रजापति, सुरेंद्र सरोज,अश्वनी,बाहुबली,रोहित अनिल मौर्य,संजीव मौर्य आदि लोग मौजूद रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads