शहजाद खान प्रयागराज कल सुबह से हो रही बूंदाबांदी से ठंड से कांपा जिला
प्रयागराज मऊआइमा मौसम का मिजाज कल के हिसाब से शुक्रवार को और बिगड़ गया बृहस्पतिवार को पूरे दिन धुंध और कोहरे का प्रकोप रहा बूंदाबांदी भी हुई दिन भर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और दोपहर में सुबह-शाम जैसा अंधेरा छाया रहा इससे भीषण गलन हुई और लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज किया बाजार में सन्नाटे जैसा आलम हो गया शुक्रवार को दिन भर से हो रही बारिश से तेज गलन हुई हालांकि तापमान में वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान वर्तमान साल में पहली बार दहाई अंक में कई डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया पर गलन से राहत नहीं मिली तापमान में और वृद्धि तो होगी मगर गलन से राहत नहीं मिलेगी ठंड का मौसम अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत ही नाजुक होता है इस मौसम में सर्दी, जुकाम और जोड़ों में दर्द के साथ-साथ सांस की परेशानी का बढ़ना आम होता है इसके साथ ही कैंसर, जोड़ों के दर्द के रोगियों का दर्द भी बढ़ जाता है त्वचा और एलर्जी संबंधी रोग भी होते हैं सर्दियों में श्वास नलियां सिकुड़ने लगती है और कफ भी ज्यादा बनता है इसके साथ ठंडे माहौल के कारण धुआं और वातावरण में घुले तत्व पूरी तरह आसमान में ऊपर नहीं जा पाते जो एलर्गन का काम करते हैं। इसलिए अस्थमा की समस्या सर्दियों में ज्यादा बढ़ जाती है लोगों को इस मौसम में शरीर को जितना हो सके गर्म रखना चाहिए