मऊआइमा मलखानपुर हाई मास्ट लाइट तक चोरों की पहुंच पुलिस बेखबर-लाइट बनी शोपीस

शहजाद खान प्रयागराज:मलखानपुर चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट चोरों से बची कुछ लाइट शोपीस में तब्दील हुई

चौराहे पर रोशनी फैलाने के उद्देश्य से लगी हुई लाइट अंधेरे में तब्दील हो चुकी है चोरों की पहुंच लाइट तक पहुंच गई पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई तमाम जनप्रतिनिधि जिम्मेदार सोते ही रह गए

प्रयागराज मऊआइमा क्षेत्र के मलखानपुर चौराहे पर अंधेरे को खत्म कर उजाला फैलाने के उद्देश्य से हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी कुछ लाइट बीते दिनों चोर चुरा ले गए कुछ लाइट अब भी खंबे में लगी हुई है लेकिन यह हाई मास्ट लाइट बेकार साबित हो रही है। मलखानपुर चौराहा अंधेरे में है हाईमास्ट लाइट जिम्मेदारों की लापरवाही की गवाह बन रही है। शोपीस में तब्दील हाईमास्ट लाइट को लेकर वही लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जिम्मेदारों से करने के बाद भी अंधेरे का साम्राज्य खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। मलखानपुर चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट इन दिनों शोपीस बन चुकी है हाईमास्ट लाइट में चारो तरफ हाईमास्ट एलईडी बल्ब लगाया गया था जो चारों तरफ उजाला फैला सके लेकिन चोरों की पहुंच खंबे में इतनी ऊपर लगी बल्ब तक थी कुछ लाइटें तो चोर अंधेरे में उड़ा ले गए, एक तरफ की लाइट,बची हुई है जो जल नहीं रही है, आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से किया लेकिन इस ओर किसी का ध्यान न जाने से लोगों को अंधेरे में आना जाना पड़ता है यहां यदि यह कह लिया जाए कि इसकी जिम्मेदारी उठाने वाले ठेकेदार जनप्रतिनिधि योगी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं तो कोई गलत नहीं होगा!

चौराहे पर रोशनी फैलाने के उद्देश्य से लगी हुई लाइट अंधेरे में तब्दील हो चुकी है चोरों की पहुंच लाइट तक पहुंच गई पुलिस समेत तमाम जिम्मेदार सोते रह गए,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads