अजय पासी हो सकते हैं सोरांव विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश प्रयागराज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही.नेताओं का पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है! प्रयागराज गंगा पार निवासी बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.बसपा छोड़कर अजय पासी के बीजेपी में शामिल होने से सोरांव विधानसभा के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं,आपको बताते चलें यूपी के डिप्टी सीएम से अजय पासी ने मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बताया जा रहा है फूलपुर से बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल के पुत्र बसपा के पूर्व विधायक दीपक पटेल ने अजय पासी को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई,अजय पासी के बीजेपी में शामिल होते ही सोरांव विधानसभा के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं,
कौन है अजय पासी?
अजय पासी गंगा पार के दिग्गज नेताओं में से एक है!बसपा की सरकार में प्रयागराज जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 2012 में सोरांव विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
अजय पासी जीत से बहुत पीछे रह गए लेकिन जनता का प्यार और विश्वास बना रहा जो चुनाव में भी दिखा। 2017 के चुनाव में भी अजय पासी ने चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा। अजय पासी दलित मतदाताओं में अच्छी पकड़ रखते हैं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अजय पासी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई तभी से चर्चा उठने लगी है अजय पासी सोरांव विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हो सकते हैं।
आपको बताते चलें मौजूदा समय में सोरांव विधानसभा से अपना दल एस पार्टी से डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज विधायक है।
मौजूदा समय में अपना दल एस और बीजेपी का गठजोड़ है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा यूपी में किसकी सरकार बनेगी और सोरांव विधानसभा से कौन सी पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा।