प्रतापगढ़
शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की छाछठवे जन्मदिन के अवसर पर 249 विधानसभा पट्टी के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा ने बाबा बेलखरनाथ धाम के कई गांवों में बूथवार जन संपर्क करके बसपा सुप्रीमो मायावती और बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को लोगों के सामने रखा उन्होंने कहा की बसपा सुप्रीमो मायावती के संघर्ष की कहानी से हम लोगों की सीख लेनी चाहिए आज के दिन वह ब्लू बुक मेरे संघर्षमय जीवन व बसपा मूवमेंट का सफरनामा का अंग्रेजी संस्कार का विमोचन भी करेंगी यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। महामारी के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए बुधवार को लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया है बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा ने इस दौरान बाबा बेलखरनाथ धाम के मौलानी, दुलापुर,खूझीकला, सोनाही, बिबियाकरनपुर, गोलापुर आदि गांव में क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी तथा बूथ अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्होंने बहुजन समाज के हित और कल्याण के लिए विधानसभा चुनाव में जुट जाने के लिए प्रेरित किया वही बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी आयरन लेडी हैं जिनके संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा मिलती है उनके जीवन की सीख को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
