हर सर लाल टोपी व हर घर लाल झंडा लगाओ अभियान में प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव शामिल

शहजाद खान प्रयागराज-हर सर लाल टोपी व हर घर लाल झंडा लगाओ अभियान में प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव शामिल

प्रयागराज मऊआइमा समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेशा अनुसार कई दिनों से लगातार हर घर समाजवादी झंडा अभियान चल रहा है जिसके तहत आज झंडा लगाओ अभियान में ग्राम सभा देवगलपुर प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव व राम सिंह यादव के नेतृत्व में झंडा लगाओ अभियान में सोरांव विधानसभा क्षेत्र के अनेकों स्थानों व बूथ स्तर पर झंडा वितरण व प्रचार का कार्य किया गया जिसके तहत पार्टी का झंडा लगाया सपा का झंडा लगाओ अभियान में कार्यकर्ताओं ने देवगलपुर गढ़चम्पा,आदि स्थानों पर भी पार्टी का झंडा लगाया देवगलपुर प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि हर गली व चौराहे पर सपा का झंडा दिख रहा है यह किसी का डर नहीं है लोगों के मन में सफल हैं जो झंडे के रूप में अपना समर्थन दे रहे हैं आने वाले दिनों में लोग फिर से इतिहास लिखेंगे इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि के सैकड़ों कार्यकर्ता मजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads