शहजाद खान प्रयागराज-इन दिनों मलखानपुर चौराहे पर नहीं थम रहा अज्ञात चोरों का हाई मास्ट लाइट चोरी का सिलसिला
प्रयागराज मऊआइमा रामफल इनारी चौकी क्षेत्र के मलखानपुर चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट बीती रात अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए जानकारी के अनुसार चौराहे के लोगों ने बताया कि चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट दो लाइट अज्ञात चोर चुरा ले गए खास बात यह है कि चोरी होने की भनक किसी को नहीं लग पाई सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्हें चौराहे पर लगी लाइट गायब दिखी तो इस घटना से लोग हैरान रह गए लोगों को कहना है कि चोर जब इतनी बड़ी लाइट और इतनी ऊंची लगी हुई चुरा सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं फिलहाल चोरी की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और
लगातार हो रही चोरी की घटना से चौकी क्षेत्र की जनता परेशान है
Tags
क्राइम