Shahzad Khan Prayagraj
बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थी एनम सरिता सिंह मां के जज्बे को देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
प्रयागराज मऊआइमा सीएचसी में तैनात एनम सरिता सिंह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता और इंसानियत का भरपूर परिचय दे रही है हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं खास तौर पर महिलाएं अपने प्रयासों से सबके सामने प्रगति का परचम लहराती हैं अपने काम के प्रति सजग और कर्तव्यनिष्ठ महिलाएं सभी को प्रेरित करती हैं एक ऐसा ही कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण ग्राम पंचायत भवन गढ़चम्पा में देखने को मिला कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए ग्राम पंचायत गढ़चम्पा भवन में आपने दस माह के बच्चे को साथ लेकर कोविड-19 का दूसरा डोज महिलाओं को देती दिखी वहा जब पहुंचे पत्रकार ने बच्चे के बारे में पूछा तो कोरोना योद्धा का कहना है कि देश सेवा भी जरूरी है परिवार भी जरूरी है ऐसे में दोनों एक साथ लेकर जिम्मेदारी निभाई जा रही है बच्चा मां के साथ रहता है एनम सरिता सिंह का कहना है कि देश सेवा से ऊपर कुछ नहीं है किसी भी नागरिक को संकट के समय में देश की सेवा करनी चाहिए हमें यह जिम्मेदारी मिली है इसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा