प्रयागराज ढोल ताशे व नाच गाने वाली बारात का निकाह पढ़ाने से किया इनकार‌

सकील खान प्रयागराज

ढोल ताशे व नाच गाने वाली बारात का निकाह पढ़ाने से किया इनकार‌,,
दिनांक 26 दिसंबर 2021 बरोज इतवार जामिया फैजान उल उलूम पालपुर बगिया दादूपुर के वसीअ मैदान में मरकजी काजी शफीके मिल्लत मुफ्ती शफीक अहमद साहब शरीफी व फखरुल होफ़फाज कारी इसराइल साहब की सरपरस्ती में जमात रजा ए मुस्तफा मरकज बरेली शरीफ से मुनसलिक ओलमाऐ यमुनापार की एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया
जिसमें सदर मुफ्ती वसीम साहब व नायब सदर मौलाना आलम अजहरी कादरी व मौलाना अंसार अहमद साहब मिस्बाही व सेक्रेटरी मौलाना अफरोज आलम साहब व खजांची मौलाना शाहनवाज आलम साहब अब्दुल अलीम हाफिज शकील हाफिज आदिल कारी गुलाम रसूल वह मुफ्ती एजाज अहमद वह मौलाना यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे
और तहफ्फुजे नामूसे रिसालत के सदर व इलाहाबाद हाईकोर्ट के महासचिव नजम इकबाल एडवोकेट शाहिद एडवोकेट व गुफरान एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व आली जनाब मोहम्मद साबिर व पप्पू पीपिरसा इमरान इंदलपुर आदि लोग भी मौजूद रहे
जिसमें यह फैसला किया गया कि ढोल ताशे नाच गाने वाली बारात व सुन्नी वहाबी व दीगर फिरकए बातिला वाली बारात का निकाल नहीं पढ़ाया जाएगा
अगर कोई मौलवी ऐसी बारात का निकाह पढ़ाता है तो वकीलों ने यह फैसला भी लिया है कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads