शहजाद खान प्रयागराज-नवनिर्वाचित प्रधान के प्राथमिकता से विकास के ढांचे में ग्राम पंचायत धरौता गाँव
प्रयागराज मऊआइमा राजनीतिक व समाज सेवा में सक्रिय नवनिर्वाचित प्रधान चौधरी सुभाष पासी को ग्राम पंचायत धरौता के लोगों ने गांव की कमान सौंपी है वही मनरेगा के अंतर्गत नाली निर्माण का काम करवा रहे नवनिर्वाचित प्रधान चौधरी सुभाष पासी से जब रास्ते से गुजर रहे पत्रकार शहजाद खान की मुलाकात हुई तो पत्रकार ने जब विकास को लेकर के प्रधान से चर्चा किया तो प्रधान चौधरी सुभाष पासी कहते हैं कि गांव की हर जल निकासी खड़ंजा आदि गांव की समस्याएं मेरी प्राथमिकता हैं मेरा प्रयास यही होगा कि इस पांच साल में आदर्श ग्राम पंचायत बनाकर यहां के लोगों की बुनियादी समस्या से लोगों को निजात दिलाना है जब भी विकास की बात होती है तो गांव और शहर दोनों के विकास के दावे किए जाते हैं पर हकीकत यह है की विकास की दौड़ में गांव हमेशा पीछे ही रह जाते हैं और शहरों में सुविधाओं का जाल बिछ जाता है गांव अपनी धीमी गति के साथ ऊघं होते हैं चारों तरफ सन्नाटा सा पसरा रहता है शहरों में विकास की गतिविधियां चलती रहती है तो गांव धीरे-धीरे अपना पारंपरिक स्वरुप खोने लगते हैं उन्हें पैसे की चमक लुभाने लगती है पारंपरिक पेशे छोड़कर लोग शहरों में आधुनिक तकनीक के साथ जुड़ने को ललक उठते हैं गांव के चेहरे पर उम्मीद की नई रंगत दिखने लगी है वर्तमान माहौल में जिसे देखो वही शहर की और भागा जा रहा है विकास और चमक दमक के नाम पर लोग बाग अपनी जड़ों से उखड़ कर भाग रहे हैं आप अपने मन में पल रहे सपनों को लिए दिए वे सब चल रहे हैं जो भोर होते ही शहर की ओर रुख करके गांवो से भाग चले थे शायद यह सोचते हुए कि शहर में सब तरफ खुशहाली मिलेगी रात का देखा हुआ सपना सच साबित होगा रात में शहर की रोशनी गांव को और गांव के लोगों को खींचने के लिए पर्याप्त होती है सपनों की आड़ लिए भोले भाले लोग शहर की ओर खिंचे चले आते हैं मगर जब यहां दिन के उजाले में घूमते हैं और अपने होने को खोते हैं तब जाकर पता चलता है कि जो सोचकर वे आए थे वह तो कहीं दूर दूर तक नहीं है जो है वह उनका सपना नहीं है सपनों के पंख लगा कर आए लोग समझ नहीं पाते कि क्या करें