घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हालमऊआइमा। पांच दिन पहले घर से लापता हुई बालिका का शव रविवार को झाड़ियों में मिला। पिता ने पड़ोस के दंपती पर बेटी की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मऊआइमा। पांच दिन पहले घर से लापता हुई बालिका का शव रविवार को झाड़ियों में मिला। पिता ने पड़ोस के दंपती पर बेटी की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी श्रीराम अपनी पत्नी संगीता देवी के साथ बेनीपुर स्थित ससुराल में रहता था। 30 नवंबर की शाम वह पड़ोसी के लड़कों के साथ खेलते हुए उसकी बेटी आरती अचानक लापता हुई। पिता ने मऊआइमा थाने में बेटी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच पुलिस वाले उसे लगातार तलाश करती रही। श्रीराम के पड़ोस में रहने वाले बच्चेलाल और उसकी पत्नी शीला देवी भी अपने 16 वर्षीय बेटी बिब्बी तथा बेटा गुड्डू के साथ वहां से फरार हो गए। रविवार को जब बालिका का शव घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित झाड़ियों में मिला तब श्रीराम ने पड़ोस के बच्चे लाल तथा उसकी पत्नी शीला देवी के खिलाफ हत्या कर बेटी का शव फेंक देने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शव मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह तथा सीओ सोरांव सुधीर कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम
ने भी जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
हलका दरोगा पर स्थानीय ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
बालिका की हत्या के बाद गांव में ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने हल्का दरोगा रणजीत सिंह क्षेत्र में मनमानी ढंग से काम करने का आरोप लगाया है
बताया जा रहा है की बालिका के पिता तथा हत्यारोपी के बीच निर्माण को लेकर विवाद था। विवाद के चलते उसने वारदात को अंजाम दे दिया। ग्राम प्रधान अजय मिश्रा तथा पूर्व विधायक सोरांव सत्यवीर मुन्ना ने भी विधायक दरोगा के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपनाने और विवाद के बावजूद घटना को गंभीरता से ना लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।