सिपाही का हुआ तबादला भावुक लोगों ने बरसाए फूल तो विदाई के दौरान रो पड़े पुलिसकर्मी व छेत्र की जनता

Shahzad Khan Prayagraj सिपाही का हुआ तबादला भावुक लोगों ने बरसाए फूल तो विदाई के दौरान रो पड़े पुलिसकर्मी व छेत्र की जनता

प्रयागराज मऊआइमा पुलिस में कार्यरत कुछ वर्दीधारी भले ही पूरे विभाग को अपनी करतूतों से शर्मसार कर रहे हो लेकिन कुछ सिपाही अपने कामों की वजह से क्षेत्र की जनता के ऊपर छाप छोड़ रहे हैं इसका ताजा उदाहरण रविवार को प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के रामफल इनारी चौकी पर देखने को मिला इस चौकी में पिछले तीन सालो से अधिक समय से तैनात सिपाही शील कुमार का तबादला हो गया तबादले की सूचना मिलते ही क्षेत्र की जनता चौकी पहुंची और अपने लोकप्रिय सिपाही के जाने के गम में आंसू बहाने लगी इस दौरान चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव माला फूल पहनाकर विदाई कराई वही साथी सिपाहियों की गम में आंखे नम हो गई बता दें कि किसी भी छोटी और बड़ी वारदात में चौकी प्रभारी का आदेश मिलते ही मौके पर पहुंचते थे क्षेत्र की जनता के बीच उन्होंने अपनी काफी लोकप्रियता बना रखी है उनका तबादला कुछ दिनों पहले ही जनपद फतेहपुर में हो गया था लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने अपनी रवानगी नहीं करवाई थी लगभग तीन साल से अधिक के कार्यकाल के बाद उनके तबादले की सूचना क्षेत्रवासियों को हुई तो वह उदास होने लगे क्षेत्र के लोगों को खुशियां देना आज उसी सब बातों को सोच कर कुछ लोगों के आंसू निकल गये मायूसी छा गई चौकी परिसर में विदाई के वक्त पर मौजूद लोगों ने माला पहना कर अपने चाहते सिपाही को सम्मानित करते हुए विदा किए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads