रमाकांत त्रिपाठी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज के नये जिला अध्यक्ष और सुधीर सिन्हा महासचिव मनोनीत
अनुराग द्विवेदी सुलतानपुर मो कलीम खान अमेठी के जिला अध्यक्ष बनाए गए
प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची में रमाकांत त्रिपाठी ( हंडिया भेलसी ) को प्रयागराज का नया जिला अध्यक्ष और सुधीर सिन्हा को महासचिव मनोनीत किया गया है ।
अनुराग द्विवेदी को सुलतानपुर मो ० कलीम खान को अमेठी , पंकज कुमार शुक्ला को बांदा एवं महेश कुमार पांडेय को सोनभद्र तथा वीरेंद्र मलिक को गौतम बुध नगर का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है।
इसके पूर्व पं०’चंद्रशेखर तिवारी को प्रतापगढ़ , राणा प्रताप सिंह को बलिया , शमशाद अली को कौशांबी , ओंकार नाथ सिंह को अंबेडकर , सैयद आफताब अहमद को फतेहपुर का जिला अध्यक्ष घोषित किया जा चुका है। आजमगढ़, जौनपुर ,मऊ ,गाजीपुर, देवरिया , गोरखपुर एवं बस्ती में चयन प्रक्रिया जारी है जो इसी सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा ने बताया कि अति शीघ्र ही अन्य कई जनपदों की सूची इसी सप्ताह के अंत तक जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश कार्यसमिति में जो संशोधन किया गया है। उसकी भी घोषणा जल्द कर दी जाएगी मंडल अध्यक्षों और जिला एवं मंडल के प्रकोष्ठ प्रभारियों के नाम पर भी विस्तार से चर्चा करके उसकी सूची अनुमोदन के लिए केंद्रीय कार्यालय में भेजी जा चुकी है। प्रांतीय मंडलीय और जनपदीय स्तर पर जो परिवर्तन संभावित हैं उन्हें भी इस सप्ताह तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि बलिया में राष्ट्रीय अधिवेशन 19 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर निकलने वाली स्मारिका में अधिक से अधिक जिलों की सूची और प्रांतीय कार्यकारिणी की संशोधित पदाधिकारियों की सूची प्रकाशित करने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है क्योंकि स्मारिका में इसके बाद फिर कोई सामग्री सम्मिलित नहीं की जा सकेगी। सभी जिला अध्यक्षों और मंडल पदाधिकारियों से पुनः अपील की गई है कि वह अपने काम में तेजी ले आएं और अति शीघ्र अपने अधीनस्थ जिलों में तहसीलों का गठन कर के 10 दिसंबर से पूर्व सूची भेज दें जिससे उन्हें स्मारिका में स्थान दिया जा सके। श्री ओझा ने उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित जिम्मेदार पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने जिलों से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथियों को बलिया सम्मेलन में शामिल करने के लिए पूरा प्रयास करें।