प्रयागराज पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव डीके मिश्र का UP9 NEWS कार्यालय पर हुआ स्वागत

प्रयागराज के मऊआइमा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव यूपी प्रदेश प्रभारी डीके मिश्रा। शादी समारोह में सम्मिलित होने से पहले डीके मिश्रा ने UP9 NEWS कार्यालय पर पहुंचकर संपादक एवं पी वी पी प्रदेश मीडिया प्रभारी आदिल अंसारी से शिष्टाचार भेंट की.

UP9 NEWS कार्यालय पर डीके मिश्रा का स्वागत किया गया. उसके उपरांत पीवीपी सोरांव तहसील अध्यक्ष रवी चंद्र के घर शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे जहां शादी समारोह में आए कई स्थानीय पत्रकारों ने भी पीवीपी के राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात की और और संगठन के साथ जुड़कर काम करने की इच्छा भी जताई

इस मौके पर पत्रकार विकास परिषद प्रयागराज मंडल के पदाधिकारियों के साथ डीके मिश्रा आदिल अंसारी रवि चंद्रा मोहम्मद सलमान तालिब अंसारी रिजवान अली अनिल पाल जितेंदर राहुल आदि मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads