महापर्व डाला छठ माता का किया गया स्थापना

डीके मिश्रा प्रयागराज .महापर्व डाला छठ माता का किया गया स्थापना

प्रयागराज/संगम तट अरैल नैनी प्रयागराज में पूर्वांचल महासमिति अध्यक्ष अरुण यादव के अध्यक्षता में छठ मैया के मूर्ति का अनावरण किया गया इस अवसर पर अरुण कुमार यादव अध्यक्ष दयानंद पांडेय एसपी यादव विजय तिवारी,विजय सिंह,धनेश सिंह हरेंद्र सिंह पप्पू सिंह प्रमोद सिंह अरुण तिवारी राजेंद्र तिवारी पवन यादव दिलीप यादव अनिल दिक्षित मौजूद रहे।सभी माताएं बहने आज सूर्यास्त के समय सूर्य भगवान को जल देंगी और कल सुबह उगते हुए सूर्य को जल देकर सूर्य भगवान को प्रणाम करके पुत्र कामना की पूर्ति के लिए छठ मैया का पूजा अर्चना किया जाएगा 3 घाटों की सजावट झालरों के द्वारा विद्युत लाइटों के द्वारा सभी आगंतुक बंधुओं को द्वारा सभी आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए द्वार बनाये गए है सारे समिति के सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा।

मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वांचल महासमिति के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है और इस पूजा को विधि विधान से संपन्न कराने के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर अपनी निगरानी करके सुरक्षा की व्यवस्थाओं सुनिश्चित कर ली है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads