मऊआइमा अवैध तरीके से चल रहे हैं घरों में नर्सिंग होम. डिलीवरी के नाम पर महिलाओं की जान के साथ हो रहा खिलवाड़.कहां है सीएमओ साहब

मऊआइमा अवैध तरीके से चल रहे हैं घरों में नर्सिंग होम.
डिलीवरी के नाम पर महिलाओं की जान के साथ हो रहा खिलवाड़.कहां है सीएमओ साहब

राज्य ब्यूरो प्रमुख। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा कस्बा क्षेत्र में अवैध तरीके से घरों में चल रहे महिला के लिए नर्सिंग होम जहां डिलीवरी के नाम पर महिलाओं को छला और ठगा जा रहा है| नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से चल रहे हैं.अवैध नर्सिंग होम। आखिर कहां है सीएमओ साहब,सूत्रों के मुताबिक मऊआइमा कस्बा में अवैध तरीके से घरों में चल रहे हैं नर्सिंग होम जहां महिलाओं के इलाज के नाम पर ठगा जा रहा है नियमों की अनदेखी कर महिलाओं की घर पर ही डिलीवरी कराई जा रही है। मामला बिगड़ने पर शहर के महंगे प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है जहां ऑपरेशन के नाम पर मोटी रकम कमीशन में ही मिल जाती है, मऊआइमा कस्बा ही नहीं आसपास के लोग ऐसे फर्जी घर में संचालन हो रहे नर्सिंग होम के डॉक्टरों का शिकार हो जा रहे हैं! जहां पर प्रसव पीड़ा के दौरान महिलाओं को भर्ती कर लिया जाता है, और दवा भी घर पर रहकर ही चलती है महिलाओं के लिए कस्बे में अच्छे हॉस्पिटल ना होने की वजह से गर्भवती महिलाएं ऐसे महिला डॉक्टरों कि ठगी का शिकार होना पड़ रहा है।. इलाज के नाम पर दवा भी घर से ही चलाई जाती है जो एमआरपी रेट से भी अधिक के साथ साथ मोनोपोली दवाएं चलाये जाती है।
जानकारी के मुताबिक जब डिलीवरी के दौरान किसी महिला की तबीयत बिगड़ जाती है तब उसे शहर के महंगे प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है जहां पर कमीशन के तौर पर मोटी रकम भी मिल जाती है।ऐसे फर्जी महिला डॉक्टर वसूल रहे हैं ऐसे फर्जी नर्सिंगहोम का और अवैध रूप से वसूली कर रहे महिला डॉक्टरों का लोग शिकार भी हो रहे हैं| लेकिन अभी तक ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ किसी ने भी शिकायत की पहल नहीं की है।अब देखना यह है के सीएमओ साहब मऊआइमा कस्बा में ऐसे फर्जी घरों में चल रहे नर्सिंग होम और अवैध वसूली कर रहे महिला डॉक्टरों के खिलाफ क्या जांच करते हैं और जांच के बाद क्या कार्रवाई करते हैं। की नही या तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads