हेमवतीनन्दन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन
समापन दिवस पर उपस्थित अतिथियों ने छात्र – छात्राओं को बताया स्वच्छता एंव पर्यावरण बचाने के लाभ
जिला संवाददाता,
प्रतापगढ़ ( हेमवती नन्दन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे डा.आर.एस त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप पुष्प अर्पित कर एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया । इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एंव स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे डा. आर. एस. त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता एवं साफ – सफाई से घर परिवार के साथ ही समाज भी स्वस्थ रहता है, इसलिए हम सभी को अपने आस – पड़ोस में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए स्वयं के घर तथा अपने आस पास साफ सफाई रखना चाहिए ।बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत इस प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करके जिस प्रकार से ग्रामीणांचलों मे जाकर के उन्हें शिक्षा, साफ – सफाई आदि के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया वह निश्चित तौर पर सराहनीय ।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के बारे मे प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए डा.फणीन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि कोरोना संकट के चलते पूरा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व हैरान व परेशान रहा किन्तु कई महीनों बाद वैक्सीन आने व कोरोना के ग्राफ मे गिरावट आने के पश्चात सरकार एंव स्वास्थ्य विभाग के दिशा – निर्देश पर उनके बताए गए नियमों का पालन करते हुए विद्यालयों एंव महाविद्यालयों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद आपके महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत क्षेत्र के टीकाराम व उमापुर के गावों मे जाकर ग्रामीणों को वृक्षारोपण, साफ – सफाई, पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरुक करना, बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कैसे कम किया जाए तथा समाज मे दहेज जैसी बढ़ते कुप्रथा पर कैसे लगाम लगाया जाए जिससे किसी परिवार मे विघटन न हो सके और गरीब की कन्या का भी विवाह सम्पन्न परिवार मे हो सके, यातायात नियमों का पालन करने, रक्तदान एंव मतदान महादान है आदि के बारे मे लोगों को महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं एंव प्राध्यापकों द्वारा समझाया गया एंव उन्हे प्रेरित भी किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. वीरेन्द्र मिश्र ने उपस्थित छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रमाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. वाचस्पति मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में उपस्थित सभी छात्र – छात्राओं को प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए आगामी आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में बढ़ – चढ़कर भागीदारी करते हुए मतदान करने एवं कराने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान डा.सत्येंद्र त्रिपाठी, डा. संतोष मिश्र, डा.निशांत, डा. महेश, राजेश, डा.रिचा पाण्डेय, बृजघोष ओझा, अरविन्द मौर्य, संतोष द्विवेदी, विभा शुक्ला, डा.रामकुमार पाण्डेय, आलोक द्विवेदी सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।