शहजाद खान प्रयागराज
पशुचर और बंजर, नवीन परती आदि भूमि पर होती है खेती सरकारी भूमि में खेती होने के मामले में तहसील प्रशासन उदासीन क्यों
सोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम गढच्मपा में आराजी संख्या 103 और 134 और 140 और 101 सहित लगभग 20 बीघे से अधिक सरकारी पशुचर भूमि बंजर भूमि ऊसर भूमि आदि पर बीते तीन दशक से खेती कर दबंग उसकी फसल उठा ले जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से खेती किए जाने की शिकायत तहसील में किया लेकिन शिकायत के बाद भी दबंगों के चंगुल से सरकारी भूमि खाली नहीं हो सकी है जिससे बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी दबंगों ने सरकारी भूमि पर फसल खड़ी कर दी है सूत्रों की माने तो सरकारी संपत्ति में खेती कर लाखों की फसल प्रत्येक वर्ष दबंग ले जाते हैं और यह खेल कई दशक से बेखौफ तरीके से चल रहा है आखिर सरकारी भूमि पर कब्जा करा कर दबंगों से खेती कराने की आड़ में लाखों की अवैध कमाई में तहसील का वह कौन हिस्सेदार है यह बड़ी जांच का विषय है और यदि जांच हुई तो सरकारी संपत्ति पर खेती कराने वाले का नाम उजागर होना तय है।