हर जरूरतमंद की सहायता करना ही हमारा लक्ष्य - वीरेन्द्र कुमार

हर जरूरतमंद की सहायता करना ही हमारा लक्ष्य – वीरेन्द्र कुमार

करें सपने साकार लाए खुशियां अपार, अभियान कर्जमुक्त भारत

अमेठी । वैसे तो मदद करने के लिए कई हाथ आगे आते हैं परंतु किसको मदद करनी है और किसको सबसे ज्यादा मदद की आवश्यकता है, यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कई ऐसे जरूरतमंद होते हैं जो संकोच बस ना तो वह किसी से सहायता के लिए कह पाते हैं और सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से वह किसी से सहायता मांगना मुनासिब समझते हैं, खासकर मध्यम वर्गीय लोग। एक अनूठी पहल के तहत भारत में मजबूती से अपने संगठन को बढ़ाते हुए व्योम इंडिया परिवार प्रत्येक जरूरतमंद नागरिकों की सहायता करने का संकल्प लेकर एक लक्ष्य के तहत काम करना शुरू किया है । व्योम इंडिया परिवार संस्था के मुख्य उद्देश्यों के तहत भारत में कर्ज मुक्त अभियान चलाकर लोगों को उनके कर्ज से मुक्ति के साथ ही उनकी जरूरतों को पूरा करने हेतु कार्य कर रहे हैं। साथ ही बेटी -बेटा की शादियों के लिए उनकी पढ़ाई के लिए लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है । यह एक ऐसी आर्थिक सहायता हैं जिसको देने के बाद टीम व्योम इंडिया परिवार ना तो उनसे किसी प्रकार की वापसी लेता है और ना ही उनसे किसी प्रकार का ब्याज लेता है ।यह बिल्कुल सेवा भावना के तहत दिया हुआ पैसा कभी वापस नहीं लेती और जो मदद करने का इनका लक्ष्य है वह लाखों रुपए का है । इसी के तहत पिछले कुछ महीनों से व्योम इंडिया परिवार के पदाधिकारी जगह – जगह जाकर सभाएं लगा कर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें अपने संगठन में शामिल होने की बात करते हैं उन्हें संस्था के सदस्य बनाते हैं ताकि जरूरत के समय उनकी आर्थिक सहायता की जा सके।
जनपद अमेठी के अंतू थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा भागलपुर में हो रही सप्ताहिक रामकथा के मौके पर पहुंचकर टीम व्योम इंडिया परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.आरडी चंद्रा के अध्यक्षता में लोगों को व्योम इंडिया परिवार के बारे में उनके उद्देश्यों के बारे में पंपलेट बांटकर जानकारियां दी गई। साथ ही वहां पर मौजूद एक जरूरतमंद की आर्थिक सहायता भी की गई। टीम से बातचीत के दौरान व्योम इंडिया परिवार ने अपने उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम में मौजूद रहे राष्ट्रीय महासचिव राकेश बेन, महेश धुन्नर मुख्य सचिव प्रसाशन सोनू दीक्षित सचिव (संसाधन), गौतम भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श संग्राम पार्टी एवं मुख्य सचिव (प्रशासन), दिनेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श संग्राम पार्टी सहित कमलाकांत शुक्ला जिला अध्यक्ष अमेठी, अवध नारायण विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष अमेठी, अर्जुन सिंह जिला अध्यक्ष रायबरेली, बी पी सिंह जिला उपाध्यक्ष रायबरेली, सूर्यकांत राज कोषाध्यक्ष प्रतापगढ़, जितेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष प्रतापगढ़, संतोष विश्वकर्मा महासचिव प्रतापगढ़, संगम लाल विश्वकर्मा महामंत्री प्रतापगढ़, फारूक अहमद महामंत्री प्रतापगढ़, डा. विवेक सिंह जिला महासचिव प्रतापगढ़ प्रशासन, कृष्ण प्रताप सिंह युवा मोर्चा मंत्री प्रतापगढ़, हरिकेश चौरसिया जिला महासचिव एवं मीडिया प्रकोष्ठ प्रतापगढ़, विनोद सिंह महासचिव प्रतापगढ़, डा. उमेश सिंह, सारूफ खान, विवेक सिंह, पंकज सिंह एवं भारी संख्या में मौजूद रहे संस्था के स्वयंसेवक ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads