ब्यूरो चीफ एखलाक हैदर
रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन
प्रयागराज: देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. फरवरी महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में तीसरी बार बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस ने अनोखे तौर से विरोध जताया. नए तरीके के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने घरेलू गैस सिलेंडर पर नीबू मिर्च की माला डालकर अपना विरोध दर्ज कराया। रविवार को पुराने शहर के रोशनबाग इलाके में जुटे कांग्रेसियों ने हांथों में महंगाई के खिलाफ लिखे पोस्टर और बैनर के साथ सड़क उतरे थे। प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ गैस सिलेंडर लेकर पहुँचें थे। रसोई गैस सिलेंडर पर नीबू मिर्च की माला डालकर कांग्रेसियो ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे पार्टी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो जिसपर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम साबित हुई है। प्रदर्शन कर रहे लोगो की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी नेता हसीब अहमद का कहना था कि रसोई गैस के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर टूट गई है। कांग्रेस राज्य कार्य समिति के सदस्य मुकुंद तिवारी ने बताया कि सरकार बढ़ी दरों को वापस लेने में असमर्थ है इस लिये नीबू मिर्च की माला डालकर बुरी नज़र से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिये लोगो की भारी भीड़ डटी रही।