उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला महराजगंज के तत्वाधान में मनाया गया चिंतन दिवस का कार्यक्रम
यशपाल सिंह महराजगंज
उ0प्र0भारत स्काउट्स और गाइड्स जनपद महराजगंज के तत्वावधान में चिंतन दिवस का आयोजन जिले के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया वही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फरेंदा में मुख्यातिथि नगर अध्यक्ष राजेश जयशवाल ,विशिष्ट अतिथि मुकेश सिन्हा, साकिर हुसैन अन्य गणमान्य अतिथि व सम्मानित सभासद गण उपस्थित रहे , अतिथियों द्वरा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण , बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ,अतिथियों को विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था स्कार्फ़ पहना कर स्वागत किया गया । संयोजिका ज्योति सिंह जिला कमिश्नर गाइड ने चिंतन दिवस के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । चिंतन दिवस के अवसर पर नगर के सभी विद्यालय से लगभग 80स्काउट्स व गाइड्स ने प्रतिभाग किया ।चिंतन दिवस कार्यक्रम पर निबंध , चित्रकला, और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमे उत्तरीन स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया ।
वही कार्यक्रम का संचालन स्काउट ट्रेनर दुर्गेश उपाध्याय ने किया , इस अवसर पर स्काउट प्रशिक्षक संजय भारती , सत्यम गुप्ता, तन्नू,अंकिता उपस्थित रहे ।