प्रयागराज पंचायत चुनाव के मद्देनजर कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने चौकी थाने का किया औचक निरीक्षण

पंचायत चुनाव के मद्देनजर कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने चौकी थाने का किया औचक निरीक्षण

थाना होलागढ़ एवं लालगोपालगंज चौकी में बैठक कर लोगों से की बात

कार्यालय संवाददाता

उत्तर प्रदेश प्रयागराज ।एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं,लालगोपालगंज चौकी व होलागढ़ थाने में हड़कंप मच गया जब अचानक जिले के कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी औचक निरीक्षण करने पहुंच गए निरीक्षण के दौरान बारीकी से हाजिरी रजिस्टर को देखा व कार्यालय के रखरखाव की जानकारी ली संबंधित चौकी प्रभारी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि थाना परिसर साफ सुथरा स्वच्छ रहना चाहिए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बाहर निकल कर वहां मौजूद आम जनमानस की शिकायतों को सुना व संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी से कहा कि क्षेत्र से आए हुए हर फरियादी को सही समय पर उचित न्याय मिलना चाहिए, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके कार्य के प्रति कोई भी लापरवाही सामने आने पे संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads