अभिनय के क्षेत्र मे दिलशाद ने बेल्हा का लहराया परचम

अभिनय के क्षेत्र मे दिलशाद ने बेल्हा का लहराया परचम

जिला संवाददाता,

प्रतापगढ़। अभिनय के क्षेत्र मे बेल्हा के लाल की सफलताओं से लोगों मे खुशी का माहौल देखा गया। क्षेत्र के घरौरा लीलापुर निवासी दिलशाद को फिल्म परवाज मे बेहतर भूमिका के लिए स्थानीय लोगों मे इसे कला के क्षेत्र मे जिले की बड़ी उपलब्धि ठहराया है। शशिनाथ द्विवेदी के द्वारा प्रदर्शित ओमप्रकाश के निर्देशन मे परवाज की अयोध्या मे जारी शूटिंग देखने के लिए भी क्षेत्रीय लोग उत्साहित देखे जा रहे है। गौरतलब है कि दिलशाद अन्य कई फिल्मों मे भी कला का प्रदर्शन कर चुके है। बतौर दिलशाद परवाज के जरिए सामाजिक क्षेत्र को मजबूत संदेश मिल सकेगा। वहीं परवाज की अयोध्या मे शूटिंग को लेकर उत्साहित सिने कलाकार का मानना है कि इसकी सफलता यूपी के कलाकारों को प्रदेश मे ही अभिनय के क्षेत्र मे अपने कला का जौहर दिखाने का वातावरण भी सृजित कर सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads