जयशंकर प्रकरणः पत्रकार प्रेस परिषद का अल्टीमेटम खत्म, पूर्वांचल प्रभारी दिल्ली रवाना
बड़ी खबर सामने आ रही है। भदोही के निर्भिक पत्रकार और पत्रकार प्रेस परिषद के मंडल अध्यक्ष रहे जयशंकर दुबे की साजिशन हुई हत्या के मामले में पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली की ओर से शासन प्रशासन को दिए गये दस दिनों का अल्टीमेटम खत्म होते ही परिषद के पूर्वांचल प्रभारी डीके मिश्रा दिल्ली रवाना हो गये। उनके साथ वाराणसी जिलाध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव भी दिल्ली के दौरे पर रवाना हुए हैं। पूर्वांचल प्रभारी जयशंकर दुबे प्रकरण में प्रदेश अध्यक्ष समेत शीर्ष पदाधिकारियों से मंत्रणा कर अगली रणनीति तय करेंगें। यह जानकारी पत्रकार प्रेस परिषद के प्रयागराज जिला संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने दी है।
वही आपको बता दें भदोही के पत्रकार जय शंकर दुबे की 29 जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद से ही पत्रकारों में आक्रोश है जय शंकर दुबे के परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद से ही पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली और पूर्वांचल प्रभारी डीके मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकार प्रेस परिषद के पदाधिकारी प्रदेश भर में आला अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज रहे हैं और पत्रकार जय शंकर दुबे की हत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं