रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो: संजय सिंह की पदयात्रा का मऊआइमा में जोरदार स्वागत
प्रयागराज।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा शुक्रवार को प्रयागराज सीमा में स्थित मऊआइमा पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज शमी ने संजय सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि यह पदयात्रा युवाओं के रोजगार और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करेगी। संजय सिंह अयोध्या के सरयू तट से लेकर प्रयागराज के संगम तट तक पैदल यात्रा कर रहे हैं।
भाजपा सरकार पर संजय सिंह का हमला
UP9 NEWS से खास बातचीत में सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि—
प्रदेश में रोजगार के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किए गए
सामाजिक न्याय की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं
SIR लागू होने पर लाखों वोट कटने का खतरा है
उन्होंने दावा किया कि SIR का सीधा फायदा भाजपा को मिलने की आशंका है, इसलिए सरकार और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर जनता को सतर्क रहना चाहिए।
मऊआइमा में उमड़ा जनसैलाब
जैसे ही पदयात्रा मऊआइमा बॉर्डर पर पहुंची, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और युवा संजय सिंह का स्वागत करने पहुंचे। पदयात्रा में शामिल लोगों ने "रोजगार दो – सामाजिक न्याय दो" के नारे लगाते हुए माहौल को जोश से भर दिया।
Tags
उत्तर प्रदेश