मऊआइमा पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद किया, तीन अभियुक्त हिरासत में | UP9 News

मऊआइमा पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद किया, तीन अभियुक्त हिरासत में | UP9 News

प्रयागराज। कमिश्नरेट प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई श्रीमान् पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल पर्यवेक्षण में मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा की गई।

📌 मामला यह है

थाना मऊआइमा क्षेत्र के ग्राम उमरिया बादल उर्फ गैंदा निवासी सुनील कुमार पुत्र स्व. शालीग्राम पटेल ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी करीब 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव के ही आसाराम पटेल के पुत्र (बाल-अपचारी) ने 13 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
इस सूचना पर थाना मऊआइमा में मु0अ0सं0-399/2025, धारा-137(2)/87 भा0न्या0सं0 दर्ज किया गया।

👮‍♂️ पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को मऊआइमा पुलिस टीम ने भोदूबाबा मैदान, कल्याणपुर के पास से तीन अभियुक्तों —

1. आसाराम पुत्र हरिप्रसाद,

2. राम सिंह पुत्र हरिप्रसाद, और

3. शिव कुमार पुत्र हरिसचन्द्र,
सभी निवासी ग्राम उमरिया बादल उर्फ गैंदा थाना मऊआइमा, को हिरासत में लिया।

पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर उसके बयान धारा 180 व 183 बीएनएसएस के अंतर्गत दर्ज किए और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

🧾 पीड़िता का बयान

पीड़िता ने बताया कि उसे गांव की महिला सविता देवी पत्नी संजय पटेल ने बहला-फुसलाकर आरोपी के पास भेजा था। वहां आरोपी (बाल-अपचारी) ने गलत काम किया और फिर उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। बाद में आरोपियों ने उसे कल्याणपुर क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए।

👥 पुलिस टीम का विवरण

1. प्र0नि0 पंकज अवस्थी

2. उ0नि0 किशन पटेल

3. हे0का0 प्रदीप सिंह

4. का0 बृजेश पटेल

5. का0 अतुल कुमार
(थाना मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज)

📰 निष्कर्ष

मऊआइमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया और तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


🔸रिपोर्ट: UP9 News | प्रयागराज
🔹Source: प्रयागराज पुलिस प्रेस नोट
🔹Date: 17 अक्टूबर 2025

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads