डीआईजी आजमगढ़ से ‘विद्रोही सामना’ संपादक अलीम उदीन की मुलाकात — पत्रकारिता और प्रशासनिक तालमेल पर हुई चर्चा

डीआईजी आज़मगढ़ से ‘विद्रोही सामना’ के संपादक अलीम उद्दीन ने की शिष्टाचार भेंट

प्रयागराज, 06 अक्टूबर 2025 | ब्यूरो रिपोर्ट

पत्रकारिता और पुलिस प्रशासन के बीच संवाद और समन्वय को मज़बूती देने के उद्देश्य से हिंदी दैनिक ‘विद्रोही सामना’ के संपादक अलीम उद्दीन ने रविवार को डीआईजी आज़मगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान दोनों के बीच पत्रकारिता, जनसरोकार, कानून-व्यवस्था और समाज के बीच आपसी तालमेल को लेकर सार्थक चर्चा हुई। अलीम उद्दीन ने डीआईजी को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और पुलिस विभाग के कार्यों की सराहना की।

डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने भी निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि,

> “मीडिया समाज का दर्पण है, जो जनभावनाओं और प्रशासन के बीच सेतु का काम करता है।”



उन्होंने आगे कहा कि सकारात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता से समाज में विश्वास और पारदर्शिता बढ़ती है।

संपादक अलीम उद्दीन ने बताया कि

> “‘विद्रोही सामना’ सदैव सत्य, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। हम समाज में सकारात्मक दिशा और रचनात्मक संवाद को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”



इस मुलाकात के दौरान कानून-व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द और जनसंपर्क के विषयों पर भी गहन चर्चा हुई। दोनों ने मीडिया और पुलिस के बीच संवाद को मज़बूत करने की दिशा में कई रचनात्मक सुझाव साझा किए।

इस मुलाकात को क्षेत्र में पत्रकारिता और पुलिस प्रशासन के बीच भरोसे और संवाद की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads