महाकुंभ बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार — प्रयागराज साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता

महाकुंभ बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार — प्रयागराज साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता

प्रयागराज, 06 अक्टूबर 2025 | UP9 News
महाकुंभ-2025 के दौरान तीर्थयात्रियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठग को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, टेंट और होटल बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली कुंभ प्रयागराज/साइबर क्राइम थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 308/2025 धारा 318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2) भा.न्या.सं. व 66(D) आईटी एक्ट के तहत आरोपी शिवांशु भारद्वाज पुत्र स्व. देवेंद्र कुमार शर्मा, निवासी 515 गोरीपुरा नई भगवतपुरा, थाना ब्रह्मपुरी, जनपद मेरठ (उम्र लगभग 33 वर्ष) को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन ठगी का तरीका

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महाकुंभ में तीर्थयात्रियों के लिए फर्जी वेबसाइटें बनाईं, जिन पर आकर्षक पैकेज, कॉटेज, टेंट, होटल बुकिंग, वीआईपी स्नान और दर्शन की सुविधाओं का लालच देकर लोगों से अग्रिम भुगतान मंगाया जाता था।
इन्हीं वेबसाइटों के माध्यम से आरोपी ने करीब 18 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की थी।

फर्जी वेबसाइट और ईमेल आईडी

साइबर क्राइम टीम को जांच में दो संदिग्ध ईमेल आईडी मिलीं जिनका उपयोग ठगी में किया गया था:

1. tezzinfraacity@gmail.com


2. shivanshu2222@gmail.com



बरामद सामान

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से निम्न सामान बरामद किया—

01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन

04 सिम कार्ड

05 एटीएम कार्ड

₹515 नकद


पुलिस टीम को मिली सफलता

इस पूरे अभियान का संचालन पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी:

1. प्र0नि0 अनिल कुमार वर्मा


2. का0 रणवीर सिंह सेंगर


3. का0 अतुल त्रिवेदी


4. का0 प्रदीप कुमार यादव


5. का0 रूप सिंह


6. का0 अनुराग यादव
(सभी — साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज)



पुलिस की अपील

साइबर क्राइम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग करते समय वेबसाइट की वैधता की जांच अवश्य करें।
साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
"सतर्क रहें, जागरूक रहें — साइबर क्राइम पुलिस उत्तर प्रदेश सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads