थोड़ी सी बारिश में सिसई बाजार बना तालाब, विकास के दावे हुए फेल – जनता बेहाल, जिम्मेदार बेपरवाह
UP9 News प्रयागराज (विकासखंड बहरिया)
प्रयागराज के विकासखंड बहरिया क्षेत्र के सिसई बाजार में थोड़ी सी बारिश ने ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के विकास के दावों की पोल खोल दी है। मामूली बरसात में ही पूरा बाजार पानी में डूब गया, जिससे आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन न कोई अधिकारी सुन रहा है और न ही कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचा। सब हवा-हवाई बातें कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि आज के नेताओं को यह लगने लगा है कि जनता विकास के नाम पर नहीं, बल्कि जात-पात के नाम पर वोट देती है। इसी वजह से क्षेत्रीय विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जनता का कहना है कि “जिस दिन लोग विकास के नाम पर वोट देना शुरू कर देंगे, उसी दिन नेता खुद जनता के दरवाजे तक जाकर समस्याओं का समाधान करेंगे।”
फिलहाल सिसई बाजार की गलियों में जलभराव और गंदगी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन जिम्मेदार विभागों और नेताओं की नींद अब तक नहीं टूटी है।
Tags
उत्तर प्रदेश