महिला सशक्तिकरण ही समाज की असली ताकत — इम्तियाज शमी ने कहा, नशा मुक्त भारत से ही होगा राष्ट्र का विकास”



“महिला सशक्तिकरण ही समाज की असली ताकत — इम्तियाज शमी ने कहा, नशा मुक्त भारत से ही होगा राष्ट्र का विकास”


प्रयागराज।
“चलो गाँव की ओर समूह” के तत्वावधान में दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार सुबह 11 बजे, स्थान साहू पैलेस हॉल, मंडआइमा, प्रयागराज में महिला एकता सम्मेलन एवं नशा मुक्ति आंदोलन का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इम्तियाज शमी (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, मऊआइमा) रहे, जिन्होंने महिलाओं की भूमिका और समाज सुधार पर महत्वपूर्ण विचार रखे।

इम्तियाज शमी ने अपने संबोधन में कहा —

> “महिलाओं के बिना समाज अधूरा है। जब तक महिलाएँ शिक्षित और सशक्त नहीं होंगी, तब तक किसी भी देश का विकास संभव नहीं है। महिला सशक्तिकरण ही समाज की असली ताकत है।”



उन्होंने आगे कहा कि —

> “आज का युवा वर्ग यदि नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे और समाज के निर्माण में भागीदार बने, तो आने वाला भारत और भी उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगा।”



कार्यक्रम का संचालन संगठन के संयोजक डॉ. के. डी. गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए, क्योंकि सशक्त महिला ही सशक्त परिवार और समाज की नींव रखती है।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने नशा मुक्ति की शपथ ली और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह, विजयलाल, शिवा शंकर, सत्येन्द्र गौतम, देवकांत, राकेश गौतम, मनोज कुमार गौतम, शिवम गौतम, दुर्गा यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्रशेखर गौतम ने किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि  इम्तियाज शमी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads