जनता परेशान, अफसर बेपरवाह: डुगडुगवा में नाली ध्वस्त, खतरे में सेहत
डुगडुगवा में जलभराव से मचा हाहाकार : नाली ध्वस्त, सड़कों पर फैला गंदा पानी, बीमारी का बढ़ा खतरा
आजमगढ़। सदर तहसील के ग्राम डुगडुगवा में इन दिनों हालात किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं हैं। बरसों से उपेक्षित जलनिकासी व्यवस्था और टूट चुकी नालियों ने पूरे गांव को बीमारी के दलदल में धकेल दिया है। गलियों में गंदा पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।
गांव के निवासियों का कहना है कि नाली तंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। बरसात के बाद गंदा पानी सड़कों पर भरकर घरों तक पहुंच रहा है। इस वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बुखार, त्वचा रोग व संक्रमण जैसी बीमारियों ने कई परिवारों को अपनी चपेट में ले लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से नाला निर्माण की गुहार लगाई है। शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ को भी भेजी गई है।
शिकायत के साथ ग्रामीणों ने गांव की तस्वीरें और वीडियो भी संलग्न किए हैं, जिनमें सड़कों पर पसरा गंदा पानी और ध्वस्त नाली व्यवस्था स्पष्ट दिखाई देती है।
ग्रामीणों का कहना है कि “पच्चीसों साल पुरानी नाली टूटकर मिट्टी में मिल गई है। पानी अब घरों के अंदर तक भर रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।”
गांव के लोगों की एकजुट अपील है —
> “हम नाला नहीं, जीवन की सुरक्षा मांग रहे हैं।”
📸 फोटो:
ग्राम डुगडुगवा की गलियों में रुका हुआ गंदा पानी, ध्वस्त नाली और सड़कों पर पसरी गंदगी से परेशान ग्रामीण।
Tags
उत्तर प्रदेश