अवैध पटाखा भंडारण का भंडाफोड़: हंडिया पुलिस ने 03 आरोपी किए गिरफ्तार, 977 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद

अवैध पटाखा भंडारण का भंडाफोड़: हंडिया पुलिस ने 03 आरोपी किए गिरफ्तार, 977 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद

प्रयागराज। दीपावली त्योहार से पहले अवैध आतिशबाजी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना हंडिया पुलिस टीम ने एक गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 45 बोरी और कार्टून में कुल 977.360 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बरौत स्थित धोबहा रोड पर एक मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना हंडिया पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. राधेश्याम मौर्या उर्फ मंगल पुत्र मोतीलाल मौर्या (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम बरौत धोबहा रोड, थाना हंडिया, प्रयागराज

2. घनश्याम मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम बरौत धोबहा रोड, थाना हंडिया, प्रयागराज

3. रविशंकर हरिजन पुत्र श्रीराम (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम सदरेपुर, थाना हंडिया, प्रयागराज

पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दीपावली के मद्देनज़र वे सस्ते दामों पर पटाखे खरीदकर अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे। इस कारोबार से मिलने वाले पैसे को आपस में बांट लिया जाता था।

पुलिस की कार्रवाई

यह कार्रवाई श्रीमान् पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया के कुशल नेतृत्व में की गई।
बरामदगी के आधार पर थाना हंडिया पर मु.अ.सं. 288/2025, धारा 288 भा.दं.सं. एवं 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

बरामदगी का विवरण

कुल 45 बोरी व कार्टून

वजन लगभग 977.360 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी/पटाखे
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

1. प्र0नि0 नितेन्द्र कुमार शुक्ल, थाना प्रभारी हंडिया

2. उ0नि0 शरद सिंह, चौकी प्रभारी बरौत

3. उ0नि0 राममिलन यादव

4. उ0नि0 उदयनारायण

5. हे0का0 भरत सिंह

6. का0 योगेश कुशवाहा

7. का0 रामस्वरूप चौहान

📸 फोटो:
हंडिया पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध पटाखे, जब्त बोरी और गिरफ्तार आरोपी


👉 शीर्षक सुझाव (थंबनेल के लिए):

हंडिया में 977 किलो पटाखा बरामद — दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई!”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads