मऊआइमा: युवती से मारपीट व छिनैती करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, ₹10,000 और मोटरसाइकिल बरामद

मऊआइमा: युवती से मारपीट व छिनैती करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, ₹10,000 और मोटरसाइकिल बरामद

प्रयागराज। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मऊआइमा पुलिस टीम ने युवती से मारपीट व रुपये छीनने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छिनैती के ₹10,000 और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी ग्राम सरांय सुल्तान उर्फ पूरे मकदूम थाना मऊआइमा, प्रयागराज के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है।

क्या है मामला?

01 अक्टूबर 2025 की शाम आरोपी अंकित पटेल ने पूर्व परिचित युवती को बहला-फुसलाकर थाना मऊआइमा क्षेत्र के डिहवा चौराहा पर बुलाया। इसके बाद वह युवती को अपने दोस्त के साथ थाना सोरांव क्षेत्र के नजरपुर गांव ले गया, जहां दोनों ने मिलकर युवती के साथ मारपीट की और उसके पास से रुपये छीन लिए। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़िता की तहरीर पर थाना मऊआइमा में मु0अ0सं0-384/2025 धारा-87/309(4)/115(2)/352/351(3) भा0न्या0सं0 व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, आरोपी अंकित पटेल पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

1. मु0अ0सं0-194/2025 धारा-87 भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा।


2. मु0अ0सं0-384/2025 (वर्तमान मुकदमा) धारा-87/309(4)/115(2)/352/351(3) भा0न्या0सं0 व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट थाना मऊआइमा।



बरामदगी

छिनैती के ₹10,000/-

एक हीरो मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह

उ0नि0 सुरेश कुमार
(थाना मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज)


पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads