प्रयागराज: भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, कई घायल
प्रयागराज जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगहिया के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गया से कानपुर जा रहा एक परिवार सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में बैठा था। इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर थाना सोरांव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त और घायलों का उपचार कराया जा रहा है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
क्राइम