*मुकुट पूजन से शुरू हुई मऊआइमा की ऐतिहासिक रामलीला*
नगर पंचायत मऊआइमा के सदर बाजार से सोमवार को ऐतिहासिक कर्ण घोड़ा शोभा यात्रा निकाल कर मऊआइमा के विजय दशमी उत्सव की शुरुआत की गई | शोभा यात्रा चुनौटा कुंआ,गंजिया बाजार,पक्का तालाब होते हुए रामबाग स्थित रामलीला मैदान में पहुंची | जहाँ विधान परिषद सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा मुकुट पूजन कर ऐतिहासिक रामलीला का शुभारम्भ किया गया | संरक्षक निमिष खत्री,अध्यक्ष सचिन साहू,महामंत्री रमेश सोनी,मेला प्रबंधक देव नारायण मौर्य,प्रदीप केसरवानी,बिंदेश्वरी केसरवानी,विजय साहू,संजय साहू,पूर्व चेयरमैन शोएब अंसारी,प्रधान संघ अध्यक्ष मऊआइमा राम तीरथ यादव, राजीव केसरवानी,सोनू मौर्य, राजेंद्र यादव,शनि खत्री,ओमप्रकाश सोनी,आलोक मौर्य,प्रवीण केसरवानी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |

Tags
उत्तर प्रदेश