मऊआइमा में छापामारी, 53 लाख की अवैध शराब बरामद
आई बी आबकारी अधिकारियों ने पकड़ी तस्करी, दो गिरफ्तार
तस्करों ने किराए पर लिया था मकान, 920 पेटी शराब मिली
प्रयागराज। आबकारी विभाग ने मंगलवार को गंगापार पार के मऊआइमा इलाके में अंग्रेजी शराब तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। कस्बे के एक मकान को कथित डॉक्टर ने किराए पर लिया हुआ था। अवैध शराब चंडीगढ़ मेड की बताई जा रही है मकान मालिक से सांठगांठ कर वह हरियाणा, पंजाब से शराब लाकर उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई कर रहा था। आबकारी की इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को घरेाबंदी कर छापामारी की तो 920 पेटी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 53 लाख से अधिक आंकी गई है। दोपहर में छापामारी से पूरे इलाके में खलबली मची रही। तस्करी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जब कि दो फरार हैं। किराए पर मकान लेने वाले डॉक्टर की तलाश चल रही है। आबकारी आयुक्त एके सिंह, संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन में छापामारी की कार्रवाई की गई। आईबी उपायुक्त आबकारी एसके सोनकर, आबकारी प्रवर्तन दल के सहायक आबकारी उपयुक्त राजेश शर्मा, आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त विजय सिंह चौहान, सहायक आबकारी आयुक्त अजय सिंह, आबकारी निरीक्षक शिवाकांत शुक्ला, मऊआइमा थाना प्रभारी सुरेश सिंह, उप निरीक्षक ताराचंद, उप निरीक्षक संजय कुमार मौर्या आदि ने छापामारी कर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। आरोपितों को मऊआइमा थाने में दाखिल किया गया है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि इस घर से काफी दिनों से शराब तस्करी की जा रही थी। तस्करों ने अब तक लाखों का माल खपा दिया।
मऊआइमा पुलिस की छापेमारी में 53 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद.दो तस्कर गिरफ्तार
byUP 9 NEWS
-
0