प्रयागराज अंतर्जनपदीय कुख्यात बमबाज़ गैंग (विवेक यादव उर्फ़ विवेक बाग़ी गैंग) का पुलिस ने किया भाण्डाफोड़



अंतर्जनपदीय कुख्यात बमबाज़ गैंग (विवेक यादव उर्फ़ विवेक बाग़ी गैंग) का पुलिस ने किया भाण्डाफोड़ 


प्रयागराज विगत 20 जून की रात्रि हरीश ढाबे पर बमबाज़ी के मामले में पुलिस ने गहराई से जांच की तो एक *अंतर्जनपदीय गैंग का भाण्डाफोड़ हुआ है। विवेक यादव उर्फ़ बाग़ी गैंग। विवेक बाग़ी मूलतः बलिया का रहने वाला है।* विवेक बाग़ी गैंग कम से कम 8 सदस्यों वाला गैंग है। जिसमें से सरग़ना विवेक यादव उर्फ़ बाग़ी समेत 05 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। शेष 03 सदस्यों को गिरफ़्तार करने हेतु टीमें लगी हुई है! प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है घटना में प्रयुक्त स्विफ़्ट कार बरामद की गई। कार से 05 ज़िन्दा बम एवं बदमाशों के क़ब्ज़े से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। *यह गैंग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैण्ड हॉल छात्रावास के कमरा नम्बर 04, 30 और 70 में अवैध रूप से निवास करता था।* इस गैंग के सदस्य *मऊ,* *गाजीपुर,* *बलिया,* *अमेठी,* *प्रतापगढ़,* जौनपुर* और *प्रयागराज* के रहने वाले पाए गए हैं। यह एक अंतर्जनपदीय गैंग है। जिनके सदस्यों पर *हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आगज़नी, बमबाज़ी और धोखाधड़ी से संबंधित कई मुक़दमे दर्ज पाए गए हैं।* इस कुख्यात बाग़ी गैंग के बाक़ी सदस्यों की गिरफ़्तारी और अन्य जानकारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads