मऊआइमा पीने के पानी को लेकर घमासान.RO का पानी हुआ 50% महंगा-जिलाधिकारी से शिकायत
प्रयागराज मऊआइमा गर्मियों का सीजन चल रहा है पूरे प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही है! गर्मी के दिनों में पीने के पानी की खपत बढ़ जाती है! ऐसे में मऊआइमा नगर वासियों के लिए पीने के पानी का एकमात्र विकल्प नगर पंचायत द्वारा संचालित हो रहे {RO} का पानी
जिसका दाम अचानक नगर पंचायत द्वारा 50% बढ़ा दिया गया है गर्मियों के दिनों में महंगाई के मुश्किल वक्त में सोशल मीडिया पर नगर पंचायत के इस फैसले की हो रही है जमकर आलोचना
नगर पंचायत के इस फैसले कि सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही लोक सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं वाटर सप्लाई का पानी पीने लायक नहीं है चौराहों पर लगे समरसेबल पंप का पानी भी कुछ ठीक नहीं है ऐसे में अधिकतर नगरवासी {RO} के पानी लेते हैं! 50 परसेंट दाम बढ़ा देने पर लोग अपना विरोध भी जता रहे हैं
सोशल मीडिया पर एक शिकायती पत्र भी वायरल हो रहा जो जिलाधिकारी प्रयागराज के नाम पर लिखा गया है और जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि नगर पंचायत के द्वारा {RO} के पानी का दाम ₹10 से बढ़ाकर ₹15 कर दिया गया है जो आम जनता की पॉकेट पर भारी पड़ रहा है!




जिलाधिकारी को शिकायत की गई लेटर की पुष्टि UP9 NEWS नहीं करता है लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?
Tags
उत्तर प्रदेश
